उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानीः सड़क हादसे में पुलिसकर्मी के बेटे की मौत - हल्द्वानी समाचार

हल्द्वानी में सड़क दुर्घटना में 20 साल के युवक की मौत हो गई.

Haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Aug 8, 2021, 10:24 PM IST

हल्द्वानीःनैनीताल के हल्द्वानी में सड़क हादसे में घायल 20 साल के मयंक जोशी की मौत हो गई. मयंक परिवार में एकलौता था. मयंक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. मयंक के पिता पुलिसकर्मी एवं मां शिक्षिका हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

घटना शनिवार देर रात की है. बाइक सवार मयंक जोशी पढ़ाई से लौट रहा था. इस दौरान मयंक की बाइक गाय से टकरा गई. इससे मयंक का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. मयंक को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन अगले दिन रविवार को उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः चमोलीः तेज रफ्तार बाइक पिंडर नदी में गिरी, एक की मौत, दूसरा घायल

मयंक के पिता हेमचंद्र जोशी मल्लीताल थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं एवं मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. मयंक एकलौता बेटा था और 12वीं की पढ़ाई कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details