हल्द्वानी:महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस महिला हेल्पलाइन के साथ-साथ कई जन जागरुकता अभियान भी चला रही हैं. फिर भी कुमाऊं मंडल की शांत वादियों में महिला अपराध के संख्या में साल दर साल वृद्धि देखी जा रही है. ताजे आंकड़ों के अनुसार पहाड़ की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है.
बता दें कि कुमाऊं मंडल में 10 महीनों में महिला अपराध काफी बढ़े हैं. वहीं, इस दौरान 1028 महिलाअपराध के मामले दर्ज कराए जा चुके हैं. इन मामलों में बलात्कार के 164 मामलों के साथ उधम सिंह नगर पहले नंबर पर जा पहुंचा है. गौर हो कि कुमाऊं मंडल के 6 जिले नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और बागेश्वर में महिला अपराध की संख्या में पिछले 2 सालों की तुलना में वृद्धि हुई है. बात कुमाऊं मंडल की करें तो जनवरी माह से अक्टूबर तक 10 महीनों में महिला अपराध के 1028 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि साल 2018 में 1025 और 2017 में 915 मामले दर्ज हुए थे.