उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नशे के कारोबार में उधम सिंह नगर पहले तो नैनीताल दूसरे नंबर पर - drug trade in uttrakhand

पिछले 10 महीनों में सबसे ज्यादा मामला स्मैक के सामने आए हैं. इसके अलावा डोडा, अफीम, नशीली गोलियां, नशे के इंजेक्शन, गांजा, हेरोइन, अफीम के मामले भी दर्ज किये गए हैं. यही नहीं इन सभी जनपदों से करीब 2.12 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं.

etv bharat
नशे के कारोबार में उधम सिंह नगर

By

Published : Nov 29, 2019, 7:56 PM IST

हल्द्वानी:नशे के कारोबार ने कुमाऊं मंडल को जकड़ रखा है. ऐसे में पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी नशे के कारोबार दिनोंदिन फैलता जा रहा है. इसकी तस्दीक आंकड़े कर रहे हैं. कुमाऊं मडंल में नशे के कारोबार में उधम सिंह नगर जहां पहले स्थान पर है. वहीं, इसके बाद सबसे ज्यादा मामले सरोवर नगरी में दर्ज किये गए हैं. जबकि, पिछले दस महीनों में पुलिस ने 665 एनडीपीएस के मामले दर्जकर 520 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से करीब 2 करोड़ से अधिक का माल भी बरामद हुआ है.

नशे के कारोबार में उधम सिंह नगर पहले स्थान पर.

कुमाऊं मंडल में कितने मामले हुए दर्ज

  • उधम सिंह नगर में 208 मामले दर्ज और 220 लोगों की गिरफ्तारी हुई.
  • नैनीताल जनपद में 144 मामले दर्ज और 160 लोगों की गिरफ्तारी हुई.
  • चंपावत जनपद में 55 मामले दर्ज और 55 लोगों की गिरफ्तारी हुई.
  • पिथौरागढ़ में 17 मामले दर्ज और 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई.
  • बागेश्वर में 15 मामले दर्ज और 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई.
  • अल्मोड़ा में 26 मामले दर्ज और 45 लोगों की गिरफ्तारी हुई.

वहीं, पिछले 10 महीनों में सबसे ज्यादा मामला स्मैक के सामने आए हैं. इसके अलावा डोडा, अफीम, नशीली गोलियां, नशे के इंजेक्शन, गांजा, हेरोइन, अफीम के मामले भी दर्ज किये गए हैं. यही नहीं इन सभी जनपदों से करीब 2.12 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं.

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा का कहना है कि नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इस समय अभियान चलाकर सप्लाई और मांग दोनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details