हल्द्वानी:उत्तराखंड परिवहन विभाग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राज्य आंदोलनकारी, मान्यता प्राप्त पत्रकारों और बुजुर्ग यात्रियों के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू करने जा रहा है. जिसके चलते सभी यात्री जो नि:शुल्क यात्रा करते हैं. उन्हें अब यात्रा के दौरान टिकट खरीदना होगा. हालांकि, सरकार द्वारा यात्रा का पैसा सभी नि:शुल्क यात्रियों के अकाउंट में रिफंड किया जाएगा. परिवहन विभाग को घाटे से उबारने के लिए इस कदम को उठाया जा रहा है.
बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में कार्ड दिखाकर नि:शुल्क यात्रा करने वाले यात्रियों को अब टिकट खरीदना होगा. और सरकार उनके टिकट के पैसे उनके खाते में रिफंड करेगी. लंबे समय से परिवहन निगम घाटे में चल रहा है और नि:शुल्क यात्रा कराने के बाद से परिवहन निगम की स्थिति और खराब हो गई है. सरकार से निगम को इन नि:शुल्क यात्रियों का किराया देर सवेर मिलता है. जिससे निगम अपनी अर्थव्यवस्था सुधार नहीं पा रहा है.