देहरादून:केदारनाथ धाम में चल रही ट्रैवल एजेंटों की मनमानी रोकने के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया अब अपने हाथों में ले ली है. 70 फीसदी टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन और 30 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग मौके पर ही की जाएगी. साथ ही एजेंटो द्वारा ऑनलाइन टिकट बुक करने पर राज्य सरकार प्रति यात्री 100 रुपये सेवा शुल्क लेगी.
पढ़ें:उत्तराखंड को मिला बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड, सीएम त्रिवेंद्र हुए गदगद
बता दें कि नागरिक उड्डयन विभाग ने बुकिंग प्रक्रिया बीते गुरुवार से शुरू कर दी है और 10 सितम्बर से केदारनाथ धाम की हेली सेवाएं संचालित होने लग जाएंगी. बुकिंग के लिए यात्री heliservices.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते है. साथ ही अगर यात्री टिकट कैंसिल करना चाहते हैं तो यात्रा तिथि से 24 घंटे पहले टिकट कैंसिल कर सकते है.
पढ़ें:प्रदेश में पुलों के निर्माण को लेकर सीएम त्रिवेंद्र हुए सख्त, 2022 तक काम पूरा करने के आदेश
वहीं, ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले एजेंटो को पहले अपना पंजीकरण उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में करना होगा. मौके पर टिकट बुकिंग के लिए गुप्तकशी में एक टिकट काउंटर और फाटा में दो टिकट काउंटर बनाए गए हैं. साथ ही सिरसी में पूर्ण रूप से इंटरनेट की सुविधा न होने के कारण सिरसी हेलीपैड की बुकिंग फाटा में बने दूसरे टिकट काउंटर पर की जाएगी.