हल्द्वानी: त्योहारों में ज्यादा कमाई के चक्कर में मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं. होली के त्योहार को अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लालकुआं और हल्दूचौड़ में मिठाई की कई दुकानों पर छापेमारी की. इस मौके पर टीम ने मिठाईयों के सैंपल भी एकत्रित किए. वहीं, विभाग की इस छापेमारी से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया.
त्योहार के मद्देनजर सतर्क हुआ खाद्य सुरक्षा विभाग, मिठाई की दुकानों पर की छापेमारी - उत्तराखंड न्यूज
त्योहारों में ज्यादा कमाई के चक्कर में मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं. होली के त्योहार को अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लालकुआं और हल्दूचौड़ में मिठाई की कई दुकानों पर छापेमारी की.
वहीं, इस कार्रवाई पर खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी कैलाश चंद टम्टा ने बताया कि शनिवार को टीम ने 40 दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान कई दुकानों से मावा, पनीर इत्यादि के सैंपल लिए गए. साथ हीदुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि खाद्य पदार्थों में कोई मिलावट पाई गई. तो संबंधित दुकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कैलाश चंद ने बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूनों को टेस्ट के लिए लैब में भेजा गया है. अगर जांच में खाद्य पदार्थों में किसी तरह की मिलावट पाई जाती है. तो विभाग द्वारा दोषी दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही त्योहार के मद्देनजर विभाग द्वारा समय-समय पर मिलावटखोरों के खिलाफ यह अभियान चलता रहेगा.