उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो आरोपियों को किया अरेस्ट - चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले है, जो हल्द्वानी में किराए पर रहते थे. पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Haldwani
Haldwani

By

Published : May 15, 2021, 7:59 PM IST

हल्द्वानी:मुखानी थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 3.5 तोला सोना और 15 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है. पकड़े गए दोनों चोर मूल रूप से कोलकाता पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, जो हल्द्वानी में किराए पर रहते हैं.

पढ़ें-22 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, आरोपी की कार को पुलिस ने किया सीज

थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाली महिला पार्वती देवी शुक्रवार शाम घर से बाहर गई हुई थी. महिला ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों चोरों ने उनके घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने की चैन और 15 हजार रुपए चुरा लिए थे. आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ है.

पूछताछ में चोरों ने बताया कि उनका नाम आकाश मंडल और तपन दास है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. अभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details