हल्द्वानी: मानसून के चलते इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मूसलाधार बारिश ने हल्द्वानी और काठगोदाम में जमकर कहर बरपाया है. बारिश के कारण कहीं जलभराव हो गया है तो कहीं भूस्खलन ने लोगों की नींदें उड़ा दी हैं. बरसात से सबसे ज्यादा नुकसान काठगोदाम की बदरीपुरा इलाके में हुआ है. यहां लोग डर के साए में रात काटने को मजबूर हैं.
गुरुवार को जमकर हुई बरसात के कारण कलसियाना नाला उफान पर है. नाले के उफान पर होने से लगातार भूमि का कटाव हो रहा है. जिसके चलते बदरीपुरा के लगभग 10 मकानों का आधा हिस्सा बह गया है. जिसमें घर का सामान समेत कई दुपहिया वाहन भी बह गए हैं. बरसाती नाले के भू कटाव से बड़ी मात्रा में भूस्खलन हुआ है. जिसका सीधा असर 2 दर्जन से अधिक परिवारों पर पड़ा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात में उनकी रातों की नींद उड़ जाती है. जिसके कारण वे हमेशा डर के साए में जीने को मजबूर हैं.