हल्द्वानी: बरासत के मौसम में जिले की गौला नदी उफान पर है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन के निर्देशों के बावजूद लोग नदी में नहाने जा रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि लोगों से नदियों और नहरों से दूर रहने की अपील की गई है. लेकिन इसका असर होता नहीं दिख रहा.
बता दें कि अब तक गौला नदी के तेज बहाव में कई लोग बह चुके हैं. इससे सबक लेने के बजाय लोग लगातार नदी में उतर रहे हैं. प्रशासन भी नदी किनारे जल पुलिस तैनात करने के दावे करता है, लेकिन अब तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई.