उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

यहां उफनती नदी में मौत की छलांग लगा रहे लोग, प्रशासन कर रहा केवल अपील - जिलाधिकारी सविन बंसल

प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग हल्द्वानी के गौला नदी में नहाने के लिए जा रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि लोगों से नदियों और नहरों से दूर रहने की अपील की गई है.

मौत की छलांग लगा रहे लोग

By

Published : Jul 27, 2019, 7:43 PM IST

हल्द्वानी: बरासत के मौसम में जिले की गौला नदी उफान पर है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन के निर्देशों के बावजूद लोग नदी में नहाने जा रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि लोगों से नदियों और नहरों से दूर रहने की अपील की गई है. लेकिन इसका असर होता नहीं दिख रहा.

गौला नदी में मौत की छलांग लगा रहे लोग.

बता दें कि अब तक गौला नदी के तेज बहाव में कई लोग बह चुके हैं. इससे सबक लेने के बजाय लोग लगातार नदी में उतर रहे हैं. प्रशासन भी नदी किनारे जल पुलिस तैनात करने के दावे करता है, लेकिन अब तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ें:यमुनोत्री हाईवे पर सड़क टूटने से नदी में गिरी पोकलैंड मशीन, चालक की मौत

वहीं, जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि पुलिस और प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों से भी नदियों और नहरों से दूर रहने की अपील की है. लेकिन प्रशासन की अपील का इन लोगों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details