हल्द्वानी: कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा दल गुरुवार को काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस पहुंचा. 56 यात्रियों के इस दल में दिल्ली के रहने वाले 66 वर्षीय नंदलाल भारद्वाज लगातार 9वीं बार कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर रहे हैं. नंद किशोर का कहना है कि भोले शंकर की कृपा से वे लगातार यात्रा पर आ रहे हैं और आगे भी 70 साल की उम्र तक वे मानसरोवर की यात्रा करते रहेंगे.
विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा करने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता. 25 दिन की कैलाश मानसरोवर यात्रा सबसे दुर्गम और सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा मानी जाती है. लेकिन दिल्ली के रहने वाले 66 वर्षीय नंदलाल लगातार 9वीं बार कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर रहे हैं.