उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नौवीं बार कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर रहे हैं दिल्ली के नंदलाल, कहा- आगे भी रखेंगे जारी यात्रा - kailash mansarovar tour

कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा दल गुरुवार को काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस पहुंचा. 56 यात्रियों के इस दल में दिल्ली के रहने वाले 66 वर्षीय नंदलाल लगातार 9वीं बार कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर रहे हैं.

कैलाश मानसरोवर यात्रा.

By

Published : Jun 21, 2019, 3:27 PM IST

हल्द्वानी: कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा दल गुरुवार को काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस पहुंचा. 56 यात्रियों के इस दल में दिल्ली के रहने वाले 66 वर्षीय नंदलाल भारद्वाज लगातार 9वीं बार कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर रहे हैं. नंद किशोर का कहना है कि भोले शंकर की कृपा से वे लगातार यात्रा पर आ रहे हैं और आगे भी 70 साल की उम्र तक वे मानसरोवर की यात्रा करते रहेंगे.

कैलाश मानसरोवर यात्रा.

विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा करने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता. 25 दिन की कैलाश मानसरोवर यात्रा सबसे दुर्गम और सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा मानी जाती है. लेकिन दिल्ली के रहने वाले 66 वर्षीय नंदलाल लगातार 9वीं बार कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर रहे हैं.

पढ़ें:ज्वैलर्स लूटकांड: SSP निवेदिता कुकरेती ने की वारदात की समीक्षा, बदमाशों का नहीं लगा कोई सुराग

कस्टम विभाग के एसडीओ के पद से रिटायर्ड नंदलाल भारद्वाज का कहना है कि भगवान भोले के आशीर्वाद से वे लगातार यात्रा करते आ रहे हैं. हर यात्रा में अच्छा और नया अनुभव मिला है. कैलाश पर्वत के दर्शन के बाद आत्मा को जो संतुष्टि मिलती है वो किसी और धार्मिक स्थल में नहीं मिलती.

नंदलाल ने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान आईटीबीपी के जवान और कुमाऊं मंडल विकास निगम का पूरा सहयोग मिलता है. खाने-पीने सहित रहने की व्यवस्था ठीक रहती है. यात्रा के दौरान कोई कठिनाई पड़ती है तो कुमाऊं मंडल विकास निगम और आईटीबीपी के जवान पूरा सहयोग करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details