हल्द्वानी: होली की पूर्व संध्या पर हल्द्वानी के अलग-अलग इलाकों में होलिका दहन किया गया. हल्द्वानी के होली ग्राउंड के अलावा लालकुआं सहित पूरे जिले में होलिका दहन किया गया. इस दौरान महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं. होलिका दहन से पहले महिलाओं ने होलिका पूजन किया. जिसके बाद पूरे जोश से होलिका दहन किया गया.
होलिका दहन को लेकर सुबह से ही लोगों में खास उत्साह देखने को मिला. शाम होते ही स-र-र-र कबीरा के उद्घोष के साथ लोगों ने फाग गीत गाये. इसके बाद तीसी, जौ, गेहूं की बाली, गोबर के उपले, उपटन को होलिका में डालकर दहन किया गया.
पढ़ें-गढ़वाल विवि ने कोरोना वायरस को लेकर जारी की एडवाइजरी, छात्रों को किया जागरूक