उत्तराखंड

uttarakhand

होलिका दहन के साथ शुरू हुआ होली का 'हुड़दंग', पूजन कर की सुख-समृद्धि की कामना

By

Published : Mar 9, 2020, 9:58 PM IST

रंगों के त्योहार से पहले हल्द्वानी के अलग-अलग इलाकों में होलिका दहन किया गया.

holika-dahan-in-haldwani
होलिका दहन

हल्द्वानी: होली की पूर्व संध्या पर हल्द्वानी के अलग-अलग इलाकों में होलिका दहन किया गया. हल्द्वानी के होली ग्राउंड के अलावा लालकुआं सहित पूरे जिले में होलिका दहन किया गया. इस दौरान महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं. होलिका दहन से पहले महिलाओं ने होलिका पूजन किया. जिसके बाद पूरे जोश से होलिका दहन किया गया.

होलिका दहन को लेकर सुबह से ही लोगों में खास उत्साह देखने को मिला. शाम होते ही स-र-र-र कबीरा के उद्घोष के साथ लोगों ने फाग गीत गाये. इसके बाद तीसी, जौ, गेहूं की बाली, गोबर के उपले, उपटन को होलिका में डालकर दहन किया गया.

होलिका दहन

पढ़ें-गढ़वाल विवि ने कोरोना वायरस को लेकर जारी की एडवाइजरी, छात्रों को किया जागरूक

होलिका दहन के मौके पर लोगों ने अपने परिवार की सुख शांति की कामना की. होलिका दहन के दौरान लोगों ने भक्त प्रहलाद के जयकारे लगाये. ज्योतिष के अनुसार होलिका दहन का शुभ मुर्हूत रात 8 बजे था. जिसे ध्यान में रखते हुए महिलाओं ने पहले से ही पूरी तैयारियां कर ली थी.

पढ़ें-उत्तराखंड में पकड़ी गई एक करोड़ की अफीम, दो तस्कर भी गिरफ्तार

इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर होलिका पूजन किया. होलिका दहन के बाद लोगों ने एक दूसरे के होली की बधाई दी. लोगों ने होलिका की आग से अपने घरों के चूल्हे जलाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details