हल्द्वानी:लालकुआं विधानसभा सीट का मुकाबला रोचक हो गया है. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी के मोहन बिष्ट हैं. हरीश रावत तीन दिन के गढ़वाल प्रचार के बाद आज फिर अपने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हैं. हरदा सुबह से प्रचार में जुट गए हैं.
हरीश रावत ने खुद को बताया अर्जुन: लालकुआं पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि इस बार लोकतांत्रिक महाभारत में हरीश रावत भाजपा के चक्रव्यूह में अभिमन्यु की तरह नहीं, बल्कि अर्जुन की तरह लड़ेंगे और पांडवों की विजय होगी.
हरीश रावत का ट्वीट: हरीश रावत ने कहा कि लोकतांत्रिक महाभारत में कुछ दिन का युद्ध हो चुका है. मेरे ही कुछ अपनों की जिद के कारण और समझ के दूषितपन के कारण कौरव पक्ष प्रारंभिक चरण में मेरे चारों ओर घेरा बनाता दिख रहा है. मगर एक बात याद रखिये इस समय, भाजपा के चक्रव्यूह में अभिमन्यु नहीं हैं, अर्जुन हैं और यहां लालकुआं में अर्जुन के साथ कृष्ण भी हैं, युधिष्ठिर भी हैं, भीमसेन भी हैं, नकुल-सहदेव भी हैं और रथी-महारथी भी हैं तो माँ कुंती के रूप में मेरी माताओं-बहनों का आशीर्वाद भी है. मैं हर मोर्चे पर पहुंचने का प्रयास करूंगा. प्रकृति की बाधाओं के बावजूद भी चाहे मुझे सड़क मार्ग से रात-रात जाकर के ठंड से सिकुड़ते लोगों से गुहार लगानी पड़े, मैं गुहार लगाऊंगा क्योंकि उत्तराखंड और उत्तराखंडियत के लिए, संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए पांडवों की जीत आवश्यक है. देव भूमिया, ग्वेल देवता हमें आशीर्वाद दें.
सुबह से रुक-रुक कर हो रही बरसात के बीच हरीश रावत अपने चुनाव प्रचार में उतरे हुए हैं. हरीश रावत के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता भी उनके प्रचार में जुटे हुए हैं. लालकुआं सीट से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट हरीश रावत के मुकाबले मैदान में हैं.