हल्द्वानी:भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापत हो गया. दूसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सभी सांसदों सहित राज्य के सभी कैबिनेट मंत्री बैठक में मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कार्यसमिति में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा हुई. इसके अलावा राजीनीतिक प्रस्ताव में राज्य की जनता कों धन्यवाद दिया गया.
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. कमजोर बूथों को मजबूत करने का लक्ष्य तय करने साथ ही जुलाई तक के सारे कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं. आगामी जुलाई महीने में जिले और मंडल की कार्यसमितियों की बैठक आयोजित होगी. इसके अलावा जिलों में प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अगले 15 दिन में सुशासन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार और उपलब्धियों को बताएंगे.
बीजेपी करेगी बड़ी रैलियां: प्रदेश कार्यसमिति के बाद जिला और मंडल की कार्यसमिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी. प्रदेश के सभी जिलों में अगले 15 दिनों के भीतर कई बड़ी रैलियां भी आयोजित की जाएंगी. केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर धन्यवाद प्रस्ताव भी लाया जाएगा. साथ ही अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का संकल्प रखा जाएगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कार्यसमिति के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूसरे कार्यकाल में बेहतर काम करने का संकल्प पत्र लाया जाएगा. साथ ही लगातार काम करने पर उनका आभार जताया जाएगा.