उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बीजेपी कार्यसमिति बैठक: 400 बूथों पर कमजोर है पार्टी, MP-MLA को मिला जिम्मा - उत्तराखंड बीजेपी करेगी रैली

हल्द्वानी में बीजेपी कार्यसमिति का आज दूसरा दिन था. कार्यसमिति में बताया गया कि उत्तराखंड बीजेपी द्वारा मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक पखवाड़े का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लाभार्थियों से संपर्क हो रहा है. पार्टी 10 जून से हर जिले में बड़ी रैलियां करेगी.

BJP Working Committee
BJP कार्यसमिति की बैठक

By

Published : Jun 8, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 7:54 PM IST

हल्द्वानी:भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापत हो गया. दूसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सभी सांसदों सहित राज्य के सभी कैबिनेट मंत्री बैठक में मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कार्यसमिति में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा हुई. इसके अलावा राजीनीतिक प्रस्ताव में राज्य की जनता कों धन्यवाद दिया गया.

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. कमजोर बूथों को मजबूत करने का लक्ष्य तय करने साथ ही जुलाई तक के सारे कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं. आगामी जुलाई महीने में जिले और मंडल की कार्यसमितियों की बैठक आयोजित होगी. इसके अलावा जिलों में प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अगले 15 दिन में सुशासन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार और उपलब्धियों को बताएंगे.

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक.

बीजेपी करेगी बड़ी रैलियां: प्रदेश कार्यसमिति के बाद जिला और मंडल की कार्यसमिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी. प्रदेश के सभी जिलों में अगले 15 दिनों के भीतर कई बड़ी रैलियां भी आयोजित की जाएंगी. केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर धन्यवाद प्रस्ताव भी लाया जाएगा. साथ ही अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का संकल्प रखा जाएगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कार्यसमिति के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूसरे कार्यकाल में बेहतर काम करने का संकल्प पत्र लाया जाएगा. साथ ही लगातार काम करने पर उनका आभार जताया जाएगा.

मदन कौशिक ने कहा कि कोविड के बाद पहली बार भौतिक रूप से कार्यसमिति हो रही है. इससे पूर्व वर्चुअल कार्यसमिति हुई थी. प्रदेश कार्यसमिति होने के बाद 10 से 20 जून तक जिलों में कार्यसमितियां होंगी. 20 से 30 जून तक प्रदेश में 252 मंडलों की कार्यसमिति होगी.
ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम तीरथ रावत का सरकार को सुझाव, 'चारधाम यात्रियों को हरिद्वार-ऋषिकेश में न रोकें'

योग दिवस पर होंगे बड़े आयोजन: मदन कौशिक ने बताया कि कार्यसमिति में पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा होगी. 21 जून को योग दिवस पर बड़ा कार्यक्रम करने की भी योजना है. इस दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि निकाय, पंचायत और लोकसभा चुनावों पर चर्चा होगी. खटीमा सीट समेत अन्य में हार की समीक्षा की गई है. उसकी रिपोर्ट अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री को सौंपी जा चुकी है. वे अध्ययन करेंगे. उसके बाद ही रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा.

सांसदों और विधायकों को बूथ का जिम्माः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि बीजेपी कार्यसमिति के प्रथम सत्र में कई राजनीतिक प्रस्ताव पास किए गए. इसके अलावा राज्य और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक कैसे पहुंचा जाए? इसको लेकर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 400 बूथ ऐसे हैं, जहां बीजेपी कमजोर हैं, लेकिन बूथों को मजबूत करने के लिए सभी सांसदों को 100-100 बूथ, जबकि विधायकों को 25-25 बूथ का टारगेट दिया गया है. जिससे हारे हुए बूथ को मजबूत किया जा सके.

Last Updated : Jun 8, 2022, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details