उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सदस्यता अभियान टारगेट पूरा करने के करीब BJP, बनाए साढ़े पांच लाख सदस्य

भाजपा इन दिनों पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चला रही है. जिसके तहत भाजपा ने अबतक साढ़े पांच लाख सदस्य बना लिए हैं. टारगेट 10 लाख का है.

सदस्यता अभियान टारगेट पूरा करने के करीब पहुंची BJP.

By

Published : Aug 3, 2019, 8:47 PM IST

हल्द्वानी : इन दिनों भाजपा प्रदेश में सदस्यता अभियान चला रही है. जिसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने सदस्यता अभियान की समीक्षा की. जिसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अनिल गोयल ने बताया कि भाजपा को दस लाख सदस्य बनाने का टारगेट मिला था. जिसमें से अब तक प्रदेश में साढ़े पांच लाख सदस्य बना लिए गये हैं.

सदस्यता अभियान टारगेट पूरा करने के करीब पहुंची BJP.

अनिल गोयल ने बताया कि प्रदेश में 11 अगस्त तक भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. अनिल गोयल ने कहा कि सदस्यता अभियान के साथ-साथ प्रत्येक वॉर्ड में पांच-पांच पौधे लगाने का भी लक्ष्य है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाए जा सकें.

पढ़ें-नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर PCS मनीष बिष्ट नौकरी से बर्खास्त

उन्होंने कहा कि आज सरकार व संगठन में तालमेल के कारण प्रदेश में विभिन्न योजनाएं धरातल पर कार्य कर रही हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब इन्वेस्टर समिट के माध्यम से 16000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट प्रदेश में धरातल पर उतर चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है. तीन तलाक बिल पास होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details