1-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पहुंचेंगे देहरादून, कल दिव्य प्रेम सेवा मिशन के समारोह में होंगे शामिल
कुष्ठ रोगियों के लिए काम करने वाले दिव्य प्रेम सेवा मिशन को 25 साल पूरे होने वाले हैं, जिसके लिए 27 मार्च को एक विशेष कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देहरादून पहुंचेंगे. वहीं कल 27 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरिद्वार धर्मनगरी में होंगे.
2-निम में डिप्लोमा इन माउंटेरिंग एंड एलाइड स्पोर्टस का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण संपन्न
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) में डिप्लोमा इन अकाउंटिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण संपन्न हो गया है. इस एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में विभिन्न जगहों से आए 40 प्रतिभागियों ने स्नो क्राफ्ट, आइस क्राफ्ट, मैप रीडिंग, नेविगेशन, क्रेवास क्रॉसिंग जैसे पर्वतारोहण के गुर सीखे.
3-चिपको आंदोलन वर्षगांठ: गौरा देवी के बुलंद हौसलों को बंदूकें भी नहीं डिगा सकी, पूरी रात पेड़ों से चिपकी रही महिलाएं
आज भी चिपको आंदोलन प्रदेशवासियों को अपने वनों के संरक्षण के लिए प्रेरित करता रहता है. चिपको आंदोलन साल 1973 में चमोली जिले के रैणी गांव से हरे-भरे पेड़ों को कटने से बचाने के लिए किया गया था. साल 1973 में प्रदेश के पहाड़ी जिलों में जंगलों की अंधाधुंध कटाई से आहत होकर गौरा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बंदूकों की परवाह किए बिना ही पेड़ों को घेर लिया था. वहीं, उस समय आंदोलन को मुखर होते देख केंद्र सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम बनाया था.
4-सौरभ बहुगुणा के लिए राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाना सबसे बड़ी चुनौती, पिता और दादा रह चुके सीएम
सितारगंज से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए सौरभ बहुगुणा कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. सौरभ ने 2017 में भी सितारगंज विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. सौरभ बहुगुणा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा (Vijay Bahuguna) के बेटे हैं. सौरभ बहुगुणा ने कहा कि चुनौती इस राजनीतिक विरासत को बखूबी आगे बढ़ाने की है.
5-मसूरी में बड़ा धमाका, 19 साल के युवक का पैर कटकर हुआ अलग
देहरादून जिले के मसूरी में शुक्रवार शाम को एक बड़ा धमाका हुआ. इस हादसे में एक युवक का पैर तक अलग हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी सहम गए थे. दरअसल, ये हादसा तब हुआ जब लड़का गुब्बारों में हाइड्रोजन गैस भर रहा था. लड़के का इलाज अभी देहरादून अस्पताल में चल रहा है.