देहरादून:उत्तराखंड में प्रोफेशनल कोर्स के प्रतिभावान छात्रों को राज्य सरकार ने सौगात दी है. मुख्यमंत्री प्रतिभा सम्मान योजना के तहत प्रोफेशनल कोर्स के प्रतिभावान छात्रों को आधी फीस वापस की जाएगी. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि इस योजना का मकसद प्रोफेशनल कोर्स में छात्रों को प्रोत्साहित करना है.
दरअसल, राज्य सरकार प्रोफेशनल कोर्स में 25 प्रतिशत छात्रों का चयन करेगी. इसके बाद इन छात्रों को उनकी फीस की आधी रकम वापस की जाएगी. मेडिकल छात्रों के सामने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर इस योजना को दोहराया और प्रतिभावान छात्रों को इससे फायदा होने की बात कही.