देहरादून:राजधानी देहरादून के बंसत विहार थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में देर रात दो सगे भाइयों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि देर रात अम्बिवाला टी स्टेट देहात क्षेत्र में बाइक सवार दो सगे भाइयों को एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया गया.
बता दें, पटेलनगर निवासी दो सगे भाई प्रीतम सिंह (47) और करतार सिंह (30) की प्रेमनगर में ऑप्टिकल की दुकान है. शुक्रवार देर रात को दोनों भाई दुकान बंद करके वापस बाइस से अपने घर पटेलनगर आ रहे थे. तभी अम्बिवाला टी स्टेट देहात क्षेत्र में अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.
सड़क हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों भाइयों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने पर दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया. परिवार के दोनों भाइयों की मृत्यु होने के बाद कोहराम मच गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे बाधित, ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर यातायात सुचारू
थाना प्रेमनगर प्रभारी धनराज बिष्ट ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए देर रात ही अलग-अलग टीमें रवाना की गईं थी, जिनकी कोशिशों के बाद वाहन चालक मुकेश कुमार को सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उधर, गिरफ्तार वाहन चालक ने बताया कि वो रात अपने ट्रक डंपर को ट्रांसपार्ट नगर में वर्कशॉप से ठीक करवाकर सहसपुर अपने घर जा रहा था. जैसे ही वो अंबीवाला टी स्टेट के रास्ते पर पहुंचा तो टक्कर लगने की आवाज पीछे की तरफ सुनाई दी, लेकिन वाहन को मौके पर नहीं रोका गया. मुकेश ने बताया कि वाहन के वर्तमान स्वामी मोनू (निवासी सहसपुर देहरादून) की देखरेख में वाहन चल रहा था.