उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए उत्तराखंड के रमेश बड़ोनी का हुआ चयन, दिल्ली में किए जाएंगे सम्मानित - राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए उत्तराखंड के अध्यापक का चयन

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए देहरादून के शिक्षक रमेश बड़ोनी का चयन किया गया है. रमेश बड़ोनी को आगामी 5 सितम्बर को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की तरफ से उन्हें सूचना दे दी गई है.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

By

Published : Aug 21, 2019, 11:41 PM IST

देहरादून: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने देहरादून के शिक्षक रमेश बड़ोनी का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किया है. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2018 के लिए रमेश बडोनी का चयन होने के बाद प्रदेशभर से उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं. वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय समेत विभागीय अधिकारियों ने भी रमेश को बधाई दी है.

पढ़ें:शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में स्कूल का ये हाल, तो कैसे आगे बढ़ेंगे नौनिहाल ?

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब फिजिक्स के प्रवक्ता रमेश बडोनी को उनके शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए पुरस्कृत किया गया हो. इससे पहले भी उन्हें नेशनल इनोवेटिव, ग्लोबल इनोवेटिव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. रमेश बडोनी का चयन देश भर के 154 अध्यापकों में हुआ है. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए कुल 42 शिक्षकों का चयन किया गया है.

पढ़ें:मंदी की मार झेलता ऑटोमोबाइल सेक्टर, सरकारी राजस्व को हो रहा भारी नुकसान

रमेश बडोनी सहसपुर ब्लॉक के जीआईसी मिसरासपट्टी में तैनात हैं. रमेश बडोनी प्रदेश के मेधावी शिक्षकों में गिने जाते हैं. यही नहीं एनसीईआरटी का भौतिक विज्ञान का कंटेंट भी उनके द्वारा तैयार किया जा रहा है. रमेश बडोनी को ये सम्मान शिक्षक दिवस के दिन दिल्ली में दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details