उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सिंचाई और लघु सिंचाई विभाग का विलय होकर बनेगा जल शक्ति विभाग, सरकार ने तेज की कवायद

उत्तराखंड सरकार जल संरक्षण के लिए सिंचाई विभाग और लघु सिंचाई विभाग को विलय कर जल शक्ति विभाग बनाने की तैयारी कर रही है.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज.

By

Published : Jul 18, 2019, 10:47 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के आने के बाद कई विभागों को मर्ज किया गया है. अब जल संरक्षण को लेकर राज्य सरकार सिंचाई विभाग और लघु सिंचाई विभाग को मर्ज कर जल शक्ति विभाग बनाने की तैयारी कर रही है. वहीं, लघु एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जल्द ही पानी की उपयोगिता रखने वाले विभागों को एक कर जल शक्ति विभाग बनाया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज.

बता दें कि केंद्र सरकार जल शक्ति मंत्रलाय के माध्यम से जल्द ही देश में जल संरक्षण को लेकर बड़ी योजनाएं धरातल पर उतारने की तैयारी में है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार भी राज्य के सिंचाई विभाग और लघु सिंचाई विभाग को मिलाकर जल शक्ति मंत्रालय बनाने की कवायद तेज हो गयी है.

पढ़ें:सेना के जवान को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा कोई भी 'माननीय', परिजनों में आक्रोश

इस मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि विभाग का नाम बदलकर जल शक्ति विभाग रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका निर्णय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details