देहरादून: मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने वाली 51 हस्तियों के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद देशभर में इसका विरोध होना शुरू हो गया है. रविवार को राजधानी देहरादून में विभिन्न समुदाय के बुद्धिजीवियों ने एकत्र होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. गांधी पार्क के बाहर पत्रकार, राजनीतिक विशेषज्ञ, कांग्रेस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस मामले में की गई कार्रवाई पर चिंता जाहिर की. इस दौरान इन लोगों ने प्रधानमंत्री और केन्द्र की सरकार पर तानाशाही का आरेाप लगाया.
बता दें कि देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखने वाले रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम और अपर्णा सेन समेत करीब 51 लोगों के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसके बाद से ही देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये हैं. इसी कड़ी में राजधानी में भी लोगों ने सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार की आलोचना की.
पढ़ें-हरीश रावत ने ककड़ी पार्टी का किया आयोजन, शामिल हुए कई दिग्गज नेता