देहरादून:अगर आप जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सफर करने की सोच रहें हैं तो सावधान हो जाइये. एयरपोर्ट पर दबे पांव आने वाली मुसीबत कभी भी किसी बड़े हादसे का रूप ले सकती है. यहां का ड्रेनेज सिस्टम, खोखली दिवारें और आये दिन रन-वे पर घुसते गीदड़ सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं. ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जानिए कि कैसे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट हवाई सफर के लिए महफूज नहीं रहा.
दुनिया भर में हवाई सफर को सबसे सुरक्षित माना जाता है. एयरपोर्ट पर सशस्त्र बलों की निगहबानी से लेकर हवाई जहाज की तकनीकी जांच तक सौ प्रतिशत फुलप्रूफ होती है. लेकिन देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर हालात खतरे के लाल सिग्नल दिखा रहे हैं. यहां चूक ऐसी है कि हादसे की पूरी गारंटी है.
दरअसल, एयरपोर्ट क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम ही इसके लिए खतरा बन गया है. यहां पानी की निकासी के लिए लगाये गये बड़े पाइप किसी भी संदिग्ध को सीधे रन-वे तक पहुंचा सकते हैं. यही नहीं बताया जा रहा है की एयरपोर्ट क्षेत्र की दीवारें भी नीचे से खोखली और कमजोर हो चुकी हैं जो कि कभी भी किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकती हैं. यानी साफ है कि देहरादून के इस एयरपोर्ट पर खतरा मंडरा रहा है.
पढ़ें-श्रीनगर: राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया बायकाट