उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सरदार पटेल की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि, एकता का संदेश देने के लिए लोगों ने लगाई दौड़ - सरदार पटेल

सरदार पटेल की जयंती के मौके पर प्रदेशभर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. राष्ट्रीय एकता के लिए आयोजित हुए कार्यक्रमों में सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया.

धूमधूाम से मनाई गई सरदार पटेल की जयंती.

By

Published : Oct 31, 2019, 10:17 PM IST

लक्सर/डोईवाला/हरिद्वार/चंपावत/रुद्रप्रयाग/देहरादून/बागेश्वर/मसूरी: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस क्रम में उत्तराखंड में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज उन्हें और उनके योगदानों को याद किया गया. साथ ही तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

पढ़ें:आदमखोर गुलदारों को पकड़ना बना चुनौती, लगातार बढ़ रहे हमले

लक्सर
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. स्कूली छात्र-छात्राओं ने लक्सर से सुल्तानपुर की 10 किलोमीटर लंबी दौड़ लगाई. इसके अलावा नगर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में भी सरदार पटेल की जयंती पर विभिन्न सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.

धूमधूाम से मनाई गई सरदार पटेल की जयंती.

डोईवाला
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग संस्थान में बीएसएफ के जवानों ने देश की एकता के प्रति शपथ ली. इस दौरान बीएसएफ कमांडेंट राजकुमार नेगी ने सभी जवानों को एकता दिवस की शपथ दिलाई.

हरिद्वार
सरदार पटेल की जयंती के मौके पर हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं समेत गुरुकुल प्रबंधन ने दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया.

चंपावत
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही सरदार पटेल की जयंती के मौके पर केक काटकर धूमधाम से एकता दिवस मनाया.

रुद्रप्रयाग
लौह पुरूष सरदार पटेल की जयंती के मौके पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई गई. साथ ही जिला मुख्यालय में रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया.

देहरादून
उत्तराखंड विधानसभा में आज सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.

बागेश्वर
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर गुरुवार सुबह नुमाइसखेत मैदान में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चे समेत स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया.

मसूरी
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर मसूरी म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. बुरांस सभागार में आयोजित संगोष्ठी में प्रधानाचार्य डॉ. एसपी जोशी ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में सरदार पटेल की जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details