उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, स्मार्ट सिटी के नाम पर तोड़फोड़ का आरोप - Lalchand Sharma

स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर में हो रहे कामों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर राजधानी में तोड़फोड करने का आरोप भी लगाया.

protest-of-congress-workers-in-dehradun
सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Jan 28, 2020, 3:42 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 9:32 AM IST

देहरादून: राजधानी में विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखने को मिला. सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व मे एश्ले हॉल चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर में की जाने वाली तोड़फोड़ को लेकर नाराजगी जताई.

सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा सरकार देहरादून को स्मार्ट सिटी के नाम पर उजाड़ने का काम रही है. अगर सरकार को वाकई में देहरादून शहर की चिंता है तो स्मार्ट सिटी का गठन कहीं और क्यों नहीं हो सकता है. इस पुराने शहर को बार-बार स्मार्ट सिटी के नाम पर तोड़ा और बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा अगर स्मार्ट सिटी बनानी ही है तो सरकार इसे कहीं और भी बना सकती है. उन्होंने कहा शहर में वन-वे व्यवस्था भी लोगों के लिए आफत बन गई है. इसके कारण लोगों और व्यापारियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रही है.

पढ़ें-कांग्रेस में उठे बवाल पर अजय भट्ट की चुटकी, कहा- विवाद तो उनकी पार्टी की संस्कृति

लालचंद शर्मा ने कहा सरकार के इस निर्णय के कारण लोगों में खासा आक्रोश है. उन्होंने कहा व्यापारियों पर लगाये गये कमर्शियल टैक्स के कारण भी वे परेशान हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार का ये ही रवैया रहा तो वे लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Jan 28, 2020, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details