उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अपने गढ़ में अकेले पड़े प्रीतम सिंह, गुटबाजी के चलते नामांकन में नहीं शामिल हुआ कोई बड़ा नेता

प्रीतम सिंह के नामांकन पत्र और रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी संगठन में गुटबाजी और अंदर खाने नाराजगी के चलते कांग्रेस का बड़ा चेहरा देखने को नहीं मिला.

प्रीतम सिंह ने टिहरी सीट से किया नामांकन.

By

Published : Mar 25, 2019, 3:19 PM IST

देहरादून:लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन के आखिरी टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने अपना नामांकन पर्चा समर्थकों की मौजूदगी में दाखिल किया. हालांकि, इस बीच प्रीतम सिंह के नामांकन पत्र और रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी संगठन में गुटबाजी और अंदर खाने नाराजगी के चलते कांग्रेस का बड़ा चेहरा देखने को नहीं मिला.

पढ़ें- नैनीताल लोकसभा: दो दिग्गजों की साख दांव पर, विधानसभा चुनाव में दोनों को मिली थी करारी शिकस्त

कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह के नामांकन प्रस्तावक के रूप में कांग्रेस के पूर्व विधायक सिर्फ सिंह कंडारी, पूर्व विधायक विजयपाल सजवान, पार्षद अर्जुन सोनकर और अल्पसंख्यक नेता नोफीस कांड नामांकन प्रस्तावक के रूप में मौजूद रहे. इससे पहले कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में नामांकन से पूर्व प्रीतम ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बारिश की फुहारों के बीच तमाम कार्यकर्ताओं का हौसला कम नहीं हुआ. कार्यकर्ताओं ने प्रीतम सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए.

आज सुबह से ही कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और नेता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में इकट्ठे हुए, जहां नामांकन से पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव के माध्यम से लोगों को निर्णय लेना है कि लोकतंत्र मजबूत और जीवित रहे रहेगा कि नहीं रहेगा यह आपको चुनना है.

प्रीतम ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन उसके पास उपलब्धियों को गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि वो आपके साथ हमेशा कंधा से कंधा मिलाकर काम करेंगे. ये उनका वादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details