उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

प्री-मानसून ने किसानों को दी राहत, सूख रही फसलों को मिला जीवनदान - Crops

प्री मानसून की बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. लगातार हो रही तेज गर्मी के चलते किसानों की फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई थी. सोमवार को हुई जोरदार बारिश सूख रही फसलों को नया जीवन मिल गया है.

प्री मानसून की पहली बारिश से फसलों को मिला नया जीवन, किसानों के खिले चेहरे.

By

Published : Jun 18, 2019, 4:33 PM IST

देहरादून:नगर में प्री मानसून की बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. लंबे समय से किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे. लगातार हो रही तेज गर्मी के चलते किसानों की फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई थीं. सोमवार को हुई जोरदार बारिश से सूख रही फसलों को नया जीवन मिल गया है.

बता दें कि भीषण गर्मी के चलते किसान फसलों को लेकर चिंता में थे. किसान लगातार बारिश का इंतजार कर रहे थे. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में जो फसलें बारिश पर निर्भर रहती हैं. वहां के किसानों की चिंता और बढ़ी हुई थी. लेकिन सोमवार को हुई प्री मानसून की बारिश किसानों के लिए अमृत बनकर बरसी है. इस बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली. धान के पौधे, चारे की घास और गन्ने की फसल तेज गर्मी के चलते सूखने लगी थी. लेकिन बारिश ने इन फसलों को जीवन देने का काम किया है.

जानकारी देते सहायक कृषि अधिकारी चंद्रवीर सिंह.

किसान उम्मेद बोरा ने बताया कि इस साल पिछले सालों से गर्मी ज्यादा है. जिससे किसानों की फसलों को सूखने का डर सताने लगा था. पहाड़ी क्षेत्रों की फसलें जो बारिश पर निर्भर रहती हैं, वह भी सूखने लगी थीं. किसानों के आगे पशुओं के चारे का संकट भी गहराने लगा था. लेकिन प्री मानसून की बारिश ने फसलों को नया जीवन दिया है. इस बारिश से धान के पौध की रोपाई, गन्ने और चारे की फसलें एक बार फिर हरी हो जाएंगी.

सहायक कृषि अधिकारी चंद्रवीर सिंह ने बताया कि यह बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई है. किसान इस प्री मानसून की बारिश से खुश हैं. वहीं, बागवानी में आम, लीची और अन्य फूलों को भी इस बारिश से बेहद फायदा होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details