देहरादून:नगर में प्री मानसून की बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. लंबे समय से किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे. लगातार हो रही तेज गर्मी के चलते किसानों की फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई थीं. सोमवार को हुई जोरदार बारिश से सूख रही फसलों को नया जीवन मिल गया है.
बता दें कि भीषण गर्मी के चलते किसान फसलों को लेकर चिंता में थे. किसान लगातार बारिश का इंतजार कर रहे थे. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में जो फसलें बारिश पर निर्भर रहती हैं. वहां के किसानों की चिंता और बढ़ी हुई थी. लेकिन सोमवार को हुई प्री मानसून की बारिश किसानों के लिए अमृत बनकर बरसी है. इस बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली. धान के पौधे, चारे की घास और गन्ने की फसल तेज गर्मी के चलते सूखने लगी थी. लेकिन बारिश ने इन फसलों को जीवन देने का काम किया है.