देहरादून/चमोली:गैरसैंण स्थित पोस्ट ऑफिस में बीती 11 जुलाई की रात अज्ञात लोगों ने दरवाजा तोड़कर 32 लाख से अधिक की चोरी की थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो की उम्र महज 21 वर्ष है. डीजीपी अशोक कुमार ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को इनाम के तौर पर 10 हजार रुपए देने की घोषिणा की है.
गैरसैंण में सबसे बड़ी चोरी: गैरसैंण क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी इस चोरी में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से ₹20 लाख नकद, ₹1 लाख 40 की बाइक, ₹70 हजार के आईफोन, ₹26 हजार के अन्य मोबाइल फोन और ₹50 हजार कीमत का लैपटॉप बरामद किया है. चोरी की बाकी रकम आरोपियों ने अपने खाने-पीने में खर्च कर दी है.
कैसे हुआ खुलासा:देहरादून पुलिस मुख्यालय में इस मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि गैरसैंण जैसे पहाड़ी क्षेत्र में इतनी बड़ी चोरी के मामले को देखते हुए डीजीपी के निर्देश पर चमोली पुलिस सहित एसटीएफ की टीम का गठन किया गया था. 30 जुलाई 2021 को मैनुअल पुलिसिंग के साथ सर्विलांस की मदद से इस चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को काशीपुर के कुंडेश्वरी से जबकि एक आरोपी को सोमेश्वर जनपद अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया है.