देहरादून: दीपावली के मौके पर राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस बार जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिला प्रशासन ने पटाखों की बिक्री को लेकर नया फरमान जारी किया है. इसके तहत दीपावली पर शहर के कुछ भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखे नहीं बेचे जाएंगे. इसके अलावा सिर्फ पांच दिन के लिए ही पटाखे बेचे जाएंगे.
बता दें कि दीपावली के मौके पर घंटाघर, हनुमान चौक, धामा वाला, चकराता रोड जैसे शहर के कुल 9 भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है. साथ ही शहर के कुछ ऐसे स्थानों पर भी पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है जहां किसी अनहोनी की स्थिति में संकरी सड़क की वजह से अग्निशमन की गाड़ी न पहुंच सके.