डोईवाला: नए साल में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट कई नई उपलब्धियों को छूने की तैयारी कर रहा है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट नए साल के स्वागत के लिए दुधिया रंग में नहाया हुआ है. पूरा एयरपोर्ट यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है. 2018 और 2019 में हवाई सफर करने वाले यात्रियों में भी भारी इजाफा हुआ है.
एयरपोर्ट प्रशासन भी नए साल में यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है. एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि 2018 वर्ष एयरपोर्ट के लिहाज से उपलब्धियों भरा रहा. उन्होंने बताया कि आने वाले नए साल में कई नए शहरों से जुड़ेगा जिसमें गोआ, मध्य भारत, रांची, चेन्नई, को जोड़ने की तैयारी है. वहीं, गर्मी के सीजन तक कई नई उड़ान शुरू होने की उम्मीद भी जताई है.
पढ़ें-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए कैसा रहा साल 2019, जानिए एक नजर में
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि नए साल के स्वागत के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने खास तैयारी की है और पूरे एयरपोर्ट को सजाया गया है. नये साल में पर्यटकों के स्वागत के लिये भी खास तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि हवाई सफर करने वाले यात्रियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और आने वाले 2020 में भी हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होने की उम्मीद है. नए साल में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को कई नए शहरों से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि बीते साल एक अप्रैल 2018 से 31 मई 2019 तक 12 लाख 40 हजार पैसेंजर ने हवाई सफर किया और आगामी एक अप्रैल से 31 मार्च 2020 तक 14 लाख के पार होने की उम्मीद है. वहीं, 2020 में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में अपनी नई पहचान बना लेगा.