उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ठगों ने बिगाड़े म्यूजिक टीचर के सुर, सरकारी नौकरी के नाम पर 3 लाख ठगे - दीपेश चौहान ने की ठगी

उत्तराखंड में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले इन दिनों थोक के भाव फैल गए हैं. ताजा मामला एक म्यूजिक टीचर के साथ हुआ है. गुरुजी को ठगों ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया. सुर-ताल के माहिर गुरुजी गच्चा खा गए. ठगों के झांसे में आकर 3 लाख रुपए गंवा बैठे. अब संगीत शिक्षक ने डीजीपी को खत लिखकर शिकायत की है. इसके बाद पटेलनगर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

dehraudn
देहरादून

By

Published : Aug 26, 2021, 12:23 PM IST

देहरादूनःसंगीत अध्यापक की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 3 ठगों ने म्यूजिक टीचर से 3 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित द्वारा डीजीपी को तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत भेजने के बाद तीनों के खिलाफ थाना पटेलनगर में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

मामले के मुताबिक चमोली जिले के जोशीमठ के रहने वाले यशवंत सिंह जोशीमठ के जेपी विद्या मंदिर में संगीत के अध्यापक हैं. पीड़ित ने डीजीपी को 17 अगस्त को शिकायत पत्र भेजा. यशवंत ने शिकायत में कहा कि 29 मार्च 2015 को एक प्रतियोगिता परीक्षा देने के लिए देहरादून आया था.

परीक्षा खत्म होने के बाद यशवंत की मुलाकात मकान लाल बेसरियाल निवासी टिहरी से हुई. मकान लाल ने यशवंत सिंह को सरकारी नौकरी का झांसा देते हुए उसकी मुलाकात संदीप पॉल नाम के शख्स से कराई. संदीप ने यशवंत की मुलाकात दीपेश चौहान निवासी ऊधमसिंह नगर से कराई. तीनों ने यशवंत को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपए की डिमांड की. यशवंत तीनों की बातों में आ गया और रुपए देने के लिए तैयार हो गया.

तीनों से साथ बात तय होने के बाद यशवंत सिंह ने अप्रैल 2015 में दो लाख रुपए दे दिए. कुछ दिन बाद तीनों ने यशवंत को फोन किया और कहा कि उसकी नौकरी लगने वाली है लेकिन उसे एक लाख और देने होंगे. इस पर यशवंत ने दीपेश चौहान की मां के खाते में एक लाख रुपए जमा कर दिए. लेकिन उसके बाद भी यशवंत सिंह की सरकारी नौकरी नहीं लगी.

ये भी पढ़ेंः मां, भाई और गर्भवती भाभी को तलवार के काट डाला था, टिहरी के हत्यारे को मिला मृत्युदंड

यशवंत द्वारा तीनों से संपर्क करने पर तीनों हर बार टालते रहे. जब यशवंत ने तीनों पर दबाव बनाकर अपने रुपए वापस मांगे तो तीनों ने रुपए देने से मना कर दिया. इसके बाद जुलाई 2021 में तीनों ने यशवंत को एक चेक दिया लेकिन वह चेक बाउंस हो गया.

थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से आई शिकायत के बाद मकान सिंह, संदीप पॉल और दीपेश चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details