देहरादूनःसंगीत अध्यापक की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 3 ठगों ने म्यूजिक टीचर से 3 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित द्वारा डीजीपी को तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत भेजने के बाद तीनों के खिलाफ थाना पटेलनगर में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है.
मामले के मुताबिक चमोली जिले के जोशीमठ के रहने वाले यशवंत सिंह जोशीमठ के जेपी विद्या मंदिर में संगीत के अध्यापक हैं. पीड़ित ने डीजीपी को 17 अगस्त को शिकायत पत्र भेजा. यशवंत ने शिकायत में कहा कि 29 मार्च 2015 को एक प्रतियोगिता परीक्षा देने के लिए देहरादून आया था.
परीक्षा खत्म होने के बाद यशवंत की मुलाकात मकान लाल बेसरियाल निवासी टिहरी से हुई. मकान लाल ने यशवंत सिंह को सरकारी नौकरी का झांसा देते हुए उसकी मुलाकात संदीप पॉल नाम के शख्स से कराई. संदीप ने यशवंत की मुलाकात दीपेश चौहान निवासी ऊधमसिंह नगर से कराई. तीनों ने यशवंत को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपए की डिमांड की. यशवंत तीनों की बातों में आ गया और रुपए देने के लिए तैयार हो गया.