देहरादून: डालनवाला थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद डालनवाला पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक डालनवाला क्षेत्र के आर्य नगर के रहने वाले एक परिवार ने थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. जिसमें बताया गया है कि उनकी नाबालिग बेटी कचहरी के सामने तहसील चौक बाजार स्थित एक दुकान में काम करती है. जहां कुछ समय पहले उसकी पहचान सेलाकुई के रहने वाले शानू नाम के एक युवक के हुई. उन्होंने बताया कि शानू एक होटल में काम करता है.
पढ़ें-नैनीताल: राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात दो जवानों की सड़क हादसे में मौत
'दोस्त के कमरे में जबरन कि दुष्कर्म'