देहरादून: प्रधानमंत्री द्वारा देश में चलाए जा रहे 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान के तहत अपर मुख्य सचिव और कर्नाटक के अपर मुख्य सचिव के बीच बैठक हुई. जिसमें उत्तराखंड और कर्नाटक दोनों राज्यों के बीच शिक्षा, हैंडीक्राफ्ट उत्पादों, कृषि, योगा एवं संस्कृति के आदान -प्रदान करने पर विचार किया गया. साथ ही बैठक में राज्य में साल भर में संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा के निर्धारण पर चर्चा की गई.
'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान के तहत एक साथ आए उत्तराखंड और कर्नाटक. गौर हो कि केन्द्र सरकार ने देश के सभी राज्यों को एक दूसरे की संस्कृति, भाषा, रहन-सहन आदि की जानकारी के लिए 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान से राज्यों को एक दूसरे से जोड़कर 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है.
पढ़ें-हरिद्वारः कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे यात्री, नगर निगम ने नहीं कराई अलाव की व्यवस्था
इसी अभियान के तहत गुरुवार को उत्तराखंड और कर्नाटक के अपर मुख्य सचिव की बैठक हुई. इस बैठक में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने दोनों राज्यों के योग प्रशिक्षकों के योगा ज्ञान के आदान प्रदान की आवश्यकता की बात कही. साथ ही दोनों राज्यों में उपलब्ध विशेषज्ञ मानव संसाधन के आदान-प्रदान से दोनों राज्यों के युवा छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर देने पर विचार किया गया.
पढ़ें-टांडा रेंज में घायल अवस्था में मिला हाथी, वन महकमे में मची खलबली
यही नहीं उत्तराखंड राज्य की पारम्परिक फसलों कोदा, झंगोरा, मंडुवा, बाजरा आदि तथा कर्नाटक में होने वाले स्थानीय फसलों के ज्ञान के आदान-प्रदान पर भी विस्तार से चर्चा की गई. इसके साथ ही जनवरी 2020 में बंगलौर में दोनों राज्यों के अधिकारियों एवं दोनों राज्यों में उपलब्ध शीर्ष संस्थाओं के मध्य एक समन्वय बैठक किए जाने का फैसला लिया गया है.