हरिद्वार:जॉलीग्रांट एयरपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनने जा रहा है. इस एयरपोर्ट से एयर इंडिया द्वारा नई फ्लाइट की शुरुआत की जा रही है. यह फ्लाइट देहरादून, मुंबई, मद्रास और कोलकाता के लिए संचालित होगी. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि देहरादून स्थित एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाया जाएगा. जिसके बाद इस एयरपोर्ट पर विदेशी सर्विस देने वाली फ्लाइट भी उतर सकेंगी. इस क्रम में कल शनिवार से मुंबई, देहरादून, मद्रास, कोलकाता के लिए एयर इंडिया द्वारा नई फ्लाइट की शुरुआत की जा रही है.