देहरादून: देशभर में होली पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में राजभवन में भी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक गणेश जोशी, मुख्य सचिव उत्पल कुमार, डीजीपी अनिल रतूड़ी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
उत्तराखंड राजभवन में धूमधाम से मनाई गई होली, राज्यपाल और CM ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
उत्तराखंड राजभवन में होली पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक गणेश जोशी, मुख्य सचिव उत्पल कुमार, डीजीपी अनिल रतूड़ी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही निशंक ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर बोलते हुए कहा कि, हरीश रावत बड़े भाई जैसे हैं और वो संसदीय ज्ञाता है. हरीश रावत के सामने चुनाव लड़ने में आनंद आता है.
होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में सभी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली दुनिया का एक अदुभुत पर्व है. हिन्दुस्तान में पूरे साल कोई न कोई उत्सव होता है. हिंदुस्तान ही एक ऐसा देश है जो पूरी दुनिया में बिल्कुल अलग है. होली खुशियां बांटने का सबसे बड़ा त्योहार है. साथ ही प्रदेशवाशियों को बधाई देते हुए कहा कि होली भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है.
आपको बता दें कि, भाजपा पार्टी में लोकसभा चुनाव को लेकर अभी प्रत्याशियों के नाम पर मुहर नहीं लगी है. लेकिन अनौपचारिक तौर पर हरिद्वार सीट से रमेश पोखरियाल निशंक का नाम लगभग फाइनल हो चुका है. लोकसभा चुनाव 2014 में जनता ने निशंक को पौने दो लाख मतों से जिताया था. साथ ही निशंक ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर बोलते हुए कहा कि, हरीश रावत बड़े भाई जैसे हैं और वो संसदीय ज्ञाता है. हरीश रावत के सामने चुनाव लड़ने में आनंद आता है.