उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राज्यपाल का रेडक्रॉस अस्पतालों को निर्देश, तीसरी लहर के लिए रहें तैयार - oxygen isolation bed

बहुत जल्द कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है. आशंका है कि ये लहर बच्चों को ज्यादा संक्रमित करेगी. ऐसे में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रेडक्रॉस अस्पतालों को अपनी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.

governor-baby-rani-maurya
रेडक्रॉस अस्पताल

By

Published : Jul 30, 2021, 11:59 AM IST

देहरादून:कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है. राज्य सरकार तीसरी लहर से निपटने के लिए व्यवस्थाएं मजबूत कर रही है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी रेडक्रॉस अस्पतालों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए हैं. राज्यपाल ने सभी रेडक्रॉस अस्पतालों में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.

गौरतलब है कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को लेकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा से जानकारी भी ली. इस दौरान स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से बताया गया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य में 28,112 आइसोलेशन बेड, 6,572 ऑक्सीजन आइसोलेशन बेड, 1,655 आईसीयू बेड, 114 वेंटीलेटर और 459 एंबुलेंस उपलब्ध हैं. इसके साथ ही कोरोना की जांच को बढ़ाने के लिए 11 RTPCR लैब के साथ ही 64 ट्रू नेट मशीन भी विभाग के पास उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: AIIMS में कोरोना की तीसरी लहर के लिए मजबूत तैयारी, लगेगा PSA ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट


बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा है. इसे देखते हुए प्रदेश में वर्तमान में बच्चों के लिए 1,945 ऑक्सीजन बेड तैयार किए गए हैं. इसके साथ ही कुल 739 एनआईसीयू, पीआईसीयू बेड भी बच्चों के लिए तैयार कर लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details