हरिद्वार: नगर में अवैध जुए का कारोबार की लम्बे समय से चल रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीते दिन सुल्तानपुर और लक्सरी गांव में छापेमारी कर चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने लगभग 10 हजार रुपए नकद और जुएं की पर्चियां बरामद की हैं.
पुलिस ने चार जुआरियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल - arrested four gamblers
पुलिस ने बीते दिन सुल्तानपुर और लक्सरी गांव में छापेमारी कर चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने लगभग 10 हजार रुपए नकद और जुएं की पर्चियां बरामद की हैं.
बता दें कि काफी लंबे समय से लक्सर पुलिस को लगातार क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे जुए के कारोबार की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सुल्तानपुर और लक्सरी गांव के चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध शराब और सट्टे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर बीते दिने चार लोगों को पकड़ा गया है. जिनके पास से लगभग 10 हजार रुपए नगद और कुछ जुएं की पर्चियां बरामद हुई हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.