उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तरकाशी में लिंगानुपात घटने पर CM त्रिवेंद्र ने जताई चिंता, जांच के दिए आदेश - उत्तरकाशी में लिंग अनुपात

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के 133 गांवों में जन्मे 216 नवजात में से एक भी लड़की ने जन्म नहीं लिया है. इस मामले को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने जिलाधिकारी से दोबारा आंकड़ों को स्पष्ट करने को कहा है.

उत्तरकाशी में गिर रहा लिंग अनुपात.

By

Published : Jul 19, 2019, 10:52 PM IST

देहरादून: देवभूमि के उत्तरकाशी जिले के 133 गांवों में जन्मे 216 नवजात में से एक भी लड़की के जन्म न लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि एक बार फिर जिलाधिकारी से इन आंकड़ों को स्पष्ट करने को कहा गया है. साथ ही अगर कहीं भी भ्रूण हत्या जैसी घटना का शक होता है तो इसकी गहनता से जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उत्तरकाशी में गिर रहा लिंग अनुपात.

बता दें कि उत्तरकाशी जिले में पिछले 3 महीनों से लगातार सिर्फ लगड़के ही जन्म ले रहे है. जिले के सभी 133 गांवों में जन्म लिए 216 बच्चों में एक भी लड़की नहीं है. ये आंकड़े उत्तरकाशी जिले में स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए हैं.

पढ़ें:पूर्व सैनिकों ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर तानी मुठ्ठी, स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग

वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि एक बार फिर से आंकड़ों का परीक्षण करवाया जा रहा है. इसके बावजूद आंकड़े ऐसे ही रहते हैं तो इस मामले में गहनता से जांच करवाई जाएगी. साथ ही भ्रूण हत्या या कोई अन्य अपराध सामने आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details