उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बिना दर्शन केदारनाथ से लौटाने पर भड़के त्रिवेंद्र, विरोध करने वालों को बताया 'कांग्रेस माइंडेड' - Constitutional Violation Not Allowing Darshan

सोमवार को केदारनाथ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को पंडा-पुरोहितों ने दर्शन नहीं करने दिए थे. इससे भड़के त्रिवेंद्र रावत ने विरोध करने वालों को कांग्रेसी मानसिकता का बताया है. त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी को भगवान के दर्शन करने से रोका गया. TSR ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है.

trivendra on kedarnath
trivendra on kedarnath

By

Published : Nov 2, 2021, 6:34 PM IST

देहरादून:सोमवार को केदारनाथ में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को दर्शन और पूजा-अर्चना से रोक दिया गया था. रोकने वाले लोगों को त्रिवेंद्र रावत ने तथाकथित पुरोहित बताया है. TSR ने कहा है कि इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी को भगवान के दर्शन से रोका गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके साथ कल (सोमवार को) केदारनाथ में हुई अभद्रता को लेकर कहा है कि इससे पंडा-पुरोहित और ब्राह्मण समाज में सभी की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. उन्होंने कहा कि केदारनाथ में जिन लोगों द्वारा उन्हें रोका गया है, वह तथाकथित पुरोहित हैं और कांग्रेस की विचारधारा के लोग हैं.

दर्शन नहीं करने देने पर भड़के त्रिवेंद्र

ये भी पढ़ें: PM मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले एक्टिव हुई धामी सरकार, तीर्थ-पुरोहितों को मनाने में जुटी

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कल जिस तरह की घटना हुई है, यह अपने आप में बेहद आश्चर्यजनक घटना है. भगवान के दरबार में जाने से किसी को रोकना संविधानिक दृष्टि से भी नैतिक दृष्टि से भी और परंपरागत दृष्टि से भी गलत है.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उन्हें रोकने वाले तथाकथित पंडा लोगों से सवाल किया है क्या उनके द्वारा कभी केदारनाथ में किसी समाज विरोधी कार्य करने वाले या फिर अपराधिक पृष्ठभूमि रखने वाले व्यक्ति को रोका गया है. लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को केदारनाथ के दर्शन से रोका गया है, यह अपने आप में कितना सही है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की 'No Entry'- पुरोहितों का जबरदस्त विरोध, Go Back के लगाए नारे

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि इस घटना के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं. लोग इस तरह के अनैतिक काम करने वाले तथाकथित पंडा-पुरोहितों को लेकर अलग विचारधारा विकसित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details