देहरादून:इस बार दीपावली में बाजारों में ग्रीन पटाखों की धूम रही. प्रदूषण और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस बार लोग दीपावली में ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके कारण पटाखों के व्यापार में कमी आई है. इसके अलावा इस बार कम हुई बिक्री के कारण व्यापारियों के चेहरे मुरझा गये हैं. व्यापारियों का कहना है कि इस बार की दीपावली, दीपावली जैसी नहीं लग रही है.
दीपावली को लेकर जहां एक और पूरे देश में धूम है तो वहीं इस दीपावली देहरादून के बाजार के बाजारों में बहुत कुछ बदला हुआ है. देहरादून के बाजार में जहां शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद इस बार पटाखों की बिक्री पर लगाम लगी है तो वहीं इसके चलते बाजारों में ग्रीन पटाखों ने अपनी मजबूती बनाई है. दीपावली में होने वाले प्रदूषण को लेकर लगातार उठ रही आवाजों के बाद प्रदूषण मुक्त ग्रीन पटाखों को अतिशबाजी के लिए अच्छे विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.
पढ़ें-SI माया बिष्ट के निधन पर हरदा ने जताया दुःख, कहा- बच सकती थी होनहार सब इंस्पेक्टर की जान