देहरादून: कुछ दिनों पूर्व जौनसार बावर के साहिया क्षेत्र से हरिद्वार तक रोडवेज बस का संचालन बंद था. जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत लगातार खबर प्रकाशित कर रहा था. जिसके चलते परिवहन निगम के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है. ऐसे में अब साहिया से देहरादून-हरिद्वार तक बस का संचालन दोबारा शुरू हो गया है और यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.
बता दें कि साहिया से हरिद्वार चलने वाली रोडवेज बस का संचालन पिछले कई दिनों से बंद था. जिसके चलते लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा था. ईटीवी भारत को स्थानीय यात्रियों ने इस संबंध में अपनी परेशानी बताई तो इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद परिवहन निगम के आला अधिकारी हरकत में आए और साहिया से हरिद्वार-देहरादून के लिए बस का संचालन शुरू किया.
अब साहिया से हरिद्वार-देहरादून के लिए सुबह 7:30 बजे और हरिद्वार-देहरादून से साहिया तक शाम 5:00 बजे रोडवेज बस का संचालन किया जा रहा है. बस का संचालन सुचारू होने से यात्रियों में काफी खुशी दिखाई दी और लोगों ने ईटीवी भारत का शुक्रिया किया.