देहरादून:प्रवर्तन टीम ने आज देहरादून और हरिद्वार में अनाधिकृत तरीके से संचालित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की. इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया. प्रवर्तन की टीम द्वारा अभियान के दौरान देहरादून और हरिद्वार में चेकिंग के दौरान कुल 8 बसों को सीज किया गया.
देहरादून और हरिद्वार में विभिन्न स्थानों से ठेका गाड़ियों, बस और मैक्सी वाहन के अनाधिकृत रूट से परमिट की शर्तों का उल्लंघन करते हुए संचालन करने की शिकायतें प्रवर्तन विभाग को लगातार आ रही थीं. साथ ही कुछ बसों द्वारा बिना एजेंट रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन बुकिंग करते हुए मोटर यान अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा था. इसके चलते आज प्रवर्तन की टीम ने देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर और रुड़की में ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया.