देहरादून: राजधानी के लोग अकसर जाम की समस्या को लेकर परेशान रहते हैं. जिसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी लगातार इसे दूर करने का प्रयास करता रहता है. इसी कड़ी में देहरादून के नए एसएसपी ने राजधानी की जनता को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक नई पहल शुरू की है. इसमें एसएसपी ने जनता से ही जाम की समस्या को दूर करने के सुझाव मांगे हैं. जिसके पहले चरण में पुलिस को सैकड़ों सुझाव मिले हैं. वहीं पुलिस अब इन सुझावों पर काम करते हुए मौके पर जाकर यातायात सुधार का प्लान बनाने का काम करेगी.
देहरादून में यातायात समस्याओं को लेकर दून पुलिस ने नई पहल शुरू की है. जिसके तहत यातायात सुधार के लिए एसएसपी ने हेल्पलाइन नंबर 9997233033 जारी किया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव दे सकता है. इस पहल को शुरू करने के बाद सैकड़ों लोगों ने अपने सुझाव पुलिस को भेजें हैं. साथ ही एसएसपी ने इस पहल को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जनता से मिले सुझावों पर अमल करे और उनका स्थलीय निरीक्षण करे.