उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, CM धामी VC के जरिए तैयारियों का लेंगे जायजा

By

Published : Oct 17, 2021, 2:53 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 5:40 PM IST

उत्तराखंड मौसम ने करवट बदली है. जिससे कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. प्रदेश में मौसम के बिगड़ते हालातों को देखते हुए आपदा मंत्री कंट्रोल रूम पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री भी शाम 5.30 बजे इसे लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.

Uttarakhand Weather Alert:
फाअल फोटो

देहरादून: प्रदेश में मौसम के हालात लगातार नाजुक बने हुए हैं. जिसकी वजह से शासन प्रशासन भी अलर्ट है. लगातार हो रही बारिश के बीच आपदा मंत्री धन सिंह रावत कंट्रोल रूम पहुंचे हैं. जहां उन्होंने प्रदेश के हालातों का जायजा लिया. आपदा प्रबंधन मंत्री ने मैदानी जिलों के जिलाधिकारियों से फोन पर बातचीत कर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा ऐसे हालातों में प्रदेश सरकार से जो भी सहयोग की जरूरत होगी, उसे तुरंत मुहैया करवाया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि शाम 5:30 बजे खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के हालातों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेंगे. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के हालातों की जानकारी और स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री, आपदा मंत्री और मुख्य सचिव बैठक करेंगे.

पढ़ें-मसूरी में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

आपदा मंत्री ने बताया कि SDRF और NDRF को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसके अलावा चार धाम यात्रा पर निकले यात्रियों को लेकर सरकार द्वारा विशेष रूप से निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें कहा गया है कि सभी सुरक्षित स्थानों पर रुकें. जो जहां पर मौजूद है, फिलहाल मौसम सही होने तक वहीं पर रुकें रहें. कैबिनेट मंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि यह किसी तरह की रोक नहीं है लेकिन हालात सामान्य हो जाने तक सावधानी बरतें.

सीएम धामी ने भी जारी किये निर्देश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम के अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन और सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग ने इस चेतावनी के मद्देनजर सभी स्थानीय निवासियों और यात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी नालों से दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

बता दें उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए तीन धामों की यात्रा पर अस्थाई रोक लगाई है. रविवार सुबह से ही राज्‍य के इलाकों में बारिश हो रही है, एहतियातन केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है. यात्रा के मुख्‍य पड़ाव पर पुलिस और एसडीआरएफ को मदद के लिए तैनात किया गया है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details