उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

दिगंबर जैन की मुमुक्षु मंडल संस्था ने किया पटाखों का बहिष्कार, चलाया जागरुकता अभियान

दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल संस्था के पदाधिकारियों के मुताबिक हर साल पटाखों और आतिशबाजी से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इससे कई बीमारियां जन्म ले रही हैं. ग्लोबल वार्मिंग और इसके कारण ओजोन परत भी क्षीण हो रही है. जिससे बहुत नुकसान होता है

मुमुक्षु मंडल संस्था ने किया पटाखों का बहिष्कार.

By

Published : Oct 21, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 10:53 AM IST

देहरादून:दीपावली में होने वाली आतिशबाजी से पशु पक्षियों को नुकसान काफी नुकसान होता है. इनसे निकलने वाली जहरीली गैस पशु-पक्षियों के जीवन पर भारी पड़ जाती है. ऐसे में पटाखों से पशु-पक्षियों को होने वाले नुकसान को देखते हुए दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल ने पटाखों के बहिष्कार का निर्णय लिया है.

मुमुक्षु मंडल संस्था ने किया पटाखों का बहिष्कार.

दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल संस्था के पदाधिकारियों के मुताबिक हर साल पटाखों और आतिशबाजी से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इससे कई बीमारियां जन्म ले रही हैं. ग्लोबल वार्मिंग और इसके कारण ओजोन परत भी क्षीण हो रही है. पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले नुकसान से ग्लेशियरों के सिक्योरिटी और नदियों का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है. संस्था के पदाधिकारियों ने कहा यदि समय रहते पर्यावरण को नहीं बचाया गया तो भविष्य में लोगों का जीना दुभर हो जाएगा.

संस्था के पदाधिकारियों ने गांधी पार्क में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को पटाखों के दुष्परिणामों की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की अपील की है,संस्था के लोगों ने पोस्टरों, बैनरों के माध्यम से पटाखों की वजह से पशु-पक्षियों और लोगों में होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी.

Last Updated : Oct 21, 2019, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details