उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

विवादों में घिरी दून SSP जन्मेजय की ट्रांसफर लिस्ट, पारदर्शी नीति के उल्लंघन का आरोप - Police Department Controversy News

देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की तबादला सूची विवादों से घिर गई है. बर्खास्तगी की जांच झेल रहे इंस्पेक्टर की जांच आनन-फानन में खत्म कराकर पोस्टिंग देने पर सवाल उठे हैं तो अंडर ट्रांसफर दारोगा को नहीं हटाने पर भी विवाद उठ गया है.

ssp-janmejay-khanduris
SSP जन्मेजय

By

Published : Sep 22, 2021, 12:00 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 3:34 PM IST

देहरादून:राजधानी के नये कप्तान जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी की दरोगा, इंस्पेक्टरों की तबादला सूची विवादों में आ घिरी है. सबसे बड़ा विवाद 14(1) की विभागीय कार्रवाई यानि बर्खास्तगी की जांच झेल रहे इंस्पेक्टर महेश जोशी की जांच आनन-फानन में खत्म कराकर उन्हें पोस्टिंग पर ऋषिकेश भेजने पर उठा है. अंडर ट्रांसफर दारोगा भुवन पुजारी को थाना प्रभारी रायवाला बनाकर भेजा गया है.

दारोगाओं के तबादले पर लगी रोक इससे पहले हट चुकी थी और पुजारी अंडर ट्रांसफर थे. वहीं अंडर ट्रांसफर चल रहे दारोगा बिष्ट को प्रभारी थाना प्रेमनगर से नहीं हटाया गया है. इन्हें भी रिलीव किया जाना था. इससे सीधे-सीधे पुलिस मुख्यालय की पारदर्शी तबादला नीति का उल्लंघन हुआ है.

ये भी पढ़ें:देहरादून जिले में 6 दारोगाओं का हुआ तबादला, ये है लिस्ट

वहीं, दून में तैनात दारोगाओं में एक नकारात्मक संदेश भी गया है. मामले का सीधे-सीधे डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने संज्ञान लेते हुये सभी अंडर ट्रांसफर दारोगाओं को रिलीव करने के आदेश दिये हैं. वहीं कोतवाल ऋषिकेश महेश जोशी की चल रही जांच व मिली क्लीन चिट पर रिपोर्ट तलब की है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के रैपर्स का ट्रैक 'Dehraboom cypher' मचा रहा धूम, आप भी जरूर सुनें

डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया कि हमारे ऑफिस को जानकारी है कि एक थानाध्यक्ष की नियुक्ति हुई है. उस पर 14(1)की कार्रवाई चल रही थी. इसका निस्तारण कब हुआ है, इसकी जानकारी मांगी जाएगी.

Last Updated : Sep 22, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details