देहरादूनः नगर निगम मेयर ने बीते दिवस सभी वार्डों के पार्षदों की बैठक ली और उनके क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों का ब्यौरा लिया. जिसमें सभी पार्षदों को उनके क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए 20-20 लाख रुपए देकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी.
देहरादून में नगर निगम मेयर ने ली पार्षदों की बैठक बता दें कि शहर में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गली मोहल्लों से लेकर सड़कों की हालात बद से बदतर हो गई है. हालांकि, पिछली बोर्ड बैठक में ही सभी पार्षदों को वार्डों के विकास कार्यों के लिए 20-20 लाख रुपए देने तय हुए थे, लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें रुपये नहीं मिलें, जिससे पार्षदों को कई बार नगर निगम में आकर प्रदर्शन कर विकास कार्यों के लिए ज्ञापन भी सौंपना पड़ा.
महीनों बीत जाने के बाद पार्षदों को 20-20 लाख रुपये विकास कार्यों के लिए देने तय हुए हैं. इसके अलावा पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में होने वाले प्राथमिक कार्यों के बारे में सूची बनाने के लिए कहा गया और बाद में पार्षदों द्वारा होने वाले विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में गरीब सवर्ण छात्रों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि इस बैठक में वार्डों में लगने वाले टेंडर के लिए 20-20 लाख रुपये सभी वार्डों में विकास कार्य के लिए देने हैं, जिसमें 2-2 लाख रुपये सड़को के गड्ढों के पैचवर्क के लिए दिए गये थे. आगे उन्होंने बताया कि सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में प्राथमिकता काम को तय कर जो काम होने हैं उन्हें छांटकर जल्द से जल्द दें ताकि नगर निगम विकास कार्यों के लिए टेंडर की प्रक्रिया आगे बढ़ा सके.