उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: चुनावी बयानों की धार, जैसे हो कटार - राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बयान

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा. इन दो महत्वपूर्ण तारीखों को लेकर मचे चुनावी घमासान में बयानों की ऐसी धार चल रही है जैसे कटार चल रही हो. आइए आपको बताते हैं इस बार चुनाव प्रचार में कौन अपने बयानों से कितनी आग उगल रहा है.

Controversial statements of leaders
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

By

Published : Feb 12, 2022, 12:02 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 3:53 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कल 14 फरवरी को मतदान होना है. इस बार चुनाव में बयानों की ऐसी बाढ़ आई हुई है कि वोटर भी सुनकर सन्न है. हालांकि अब फिजिकल रैलियां हो रही हैं तो उनमें भी जुबानी वार धारदार हैं.

पीएम मोदी ने कांग्रेस को लताड़ा: सबसे पहले बात करते हैं बीजेपी के सुपर स्टार कैंपेनर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. बीजेपी के प्रचार के लिए जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान में नहीं उतरते सुनने वालों को भी मजा नहीं आता. इस बार उत्तराखंड में कुछ रैलियां करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली उत्तराखंड की जनता को संबोधित किया. हालांकि अब पीएम फिर से फिजिकल रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी के विपक्ष खासकर कांग्रेस को लेकर व्यंग्य और तंज वर्चुअल माध्यम से भी उतने ही तीखे हैं जितनी फिजिकल रैली में होते हैं.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में बोले पीएम- कांग्रेस से कोई वोट मांगने नहीं आ रहा, बस एक परिवार के भाई-बहन घूमते फिरते हैं

पीएम मोदी ने कांग्रेस के चार काम बताए: कांग्रेस अपने प्रचार में चारधाम और चार काम की बात कर रही है. उसी को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस को चार काम आते हैं. वो चार काम क्या हैं मैं बताता हूं- पहला काम- ये जो भी करेंगे वो एक परिवार के हित के लिए करेंगे. दूसरा काम- ये जो भी करेंगे उसमें भ्रष्टाचार होगा ही होगा. तीसरा काम- ये तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे, योजनाओं में भेदभाव करेंगे. चौथा काम- बरसों तक परियोजनाओं को लटकाकर रखेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि जितनी ताकत से हम 21वीं सदी की तरफ बढ़ना चाहते हैं, कांग्रेस उतनी ही ताकत से 20वीं सदी में देश को धकेल रही है. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वो तपोभूमि है जहां पूरी दुनिया से लोग सिद्धि के लिए आते हैं. जब अच्छे संकल्प से कोई यज्ञ होता है तो कुछ छल-छलावे वाली शक्तियां उसमें बाधा डालने वाली फिराक में रहती हैं. इनके मंसूबों को हमें पूरा नहीं होने देना है.

शिवराज चौहान का केकड़ा बयान: कड़ी बयानबाजी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी पीछे नहीं रहे. अल्मोड़ा की अपनी रैली में शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राहु और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केतु हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस केकड़ों की पार्टी बन गई है. शिवराज ने हरीश रावत को रणछोड़दास भी कहा था.

ये भी पढ़ें: किच्छा की रैली में फिसली असम के CM हिमंता बिस्वा की जुबान, राहुल गांधी को लेकर ये क्या बोल गए ?

हिमंता बिस्वा सरमा ने तो हद कर दी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा शुक्रवार को जब उधमसिंह नगर के किच्छा में बीजेपी प्रत्याशी राजेश शुक्ला का प्रचार करने आए तो उनकी जुबान तो हद ही कर गई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस बात-बात पर आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई और सर्जिकल स्ट्राइक के सुबूत मांगती है. क्या राहुल गांधी से किसी ने उनके पिता को लेकर सुबूत मांगा.

कांग्रेस भी पीछे नहीं: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार में कांग्रेस भी कड़ी बयानबाजी करने में पीछे नहीं रही. चाहे राहुल गांधी रहे हों या फिर प्रियंका गांधी, चाहे हरीश रावत रहे हों या फिर प्रीतम सिंह सबने बयानों की आग उगली है.

राहुल ने पीएम मोदी को लेकर ये कहा: हरिद्वार के मंगलौर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों-मजदूरों और सामान्य वर्ग को बर्बाद कर दिया है. कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि जब कोरोना आ रहा था तो प्रधानमंत्री मोदी इलाज की व्यवस्था करने की जगह थाली बजाने और मोबाइल की लाइट जलाने को कह रहे थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मुझे ईडी और सीबीआई से डराना चाहते हैं, लेकिन में मोदी से नहीं डरता.

प्रियंका गांधी ने भी नहीं छोड़ी कसर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) के लिए 2 फरवरी को प्रियंका गांधी ने देहरादून में घोषणा पत्र जारी किया था. इस मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'देशभर में गन्ने का बकाया 14,000 करोड़ रुपये है. पीएम ने 16,000 करोड़ रुपये में अपने लिए दो हेलिकॉप्टर खरीदे हैं. हेलिकॉप्टरों की कीमत पर बकाया राशि का भुगतान किया जा सकता था. लेकिन सरकार ने दो हेलिकॉप्टर की खरीदी को चुना'.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में जब दो-दो CM पर भारी पड़े लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, अपने गानों से बदल दी सरकार

हरीश रावत भी कम नहीं: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने शिवराज सिंह चौहान के रणछोड़ दास वाले बयान पर पलटवार किया था. हरीश रावत ने कहा कि श्रीकृष्ण भगवान को भी रणछोड़ दास कहा गया था. उन्होंने इशारों-इशारों में शिवराज पर तंज कसा और कहा कि देश में मामाओं का इतिहास बड़ा गड़बड़ रहा है. उन्हीं मामा में एक कंस भी थे.

Last Updated : Feb 13, 2022, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details