देहरादून: कैबिनेट में किए फैसलों को धरातल पर उतारने को लेकर हो रही लेटलतीफी का अब खुद मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है. सीएम त्रिवेंद्र का कहना है कि कैबिनेट में लिए जा रहे फैसलों की समीक्षा की जाएगी. यह एक तरह से कैबिनेट में लिए जा रहे फैसलों की मॉनिटरिंग है. जिससे कैबिनेट में लिए गए फैसलों को सही तरीके से धरातल पर उतारा जा सके.
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं. लेकिन अगर इन पर कार्रवाई नहीं होगी तो सबकी मेहनत व्यर्थ है. जिसे देखते हुए ये निर्णय लिया गया है कि अब से कैबिनेट में लिए जा रहे फैसलों का रिव्यू किया जाएगा.