उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कैबिनेट में लिए गए फैसलों की होगी मॉनिटरिंग: सीएम त्रिवेंद्र - monitoring of cabinet decision

उत्तराखंड कैबिनेट में लिए जाने वाले फैसलों पर अमली जामा पहनाने में हो रही लेटलतीफी पर अब खुद मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि अब से कैबिनेट में लिए जा रहे फैसलों की समीक्षा की जाएगी.

कैबिनेट में लिए गए फैसलों की होगी मॉनिटरिंग

By

Published : Jul 19, 2019, 9:26 PM IST

देहरादून: कैबिनेट में किए फैसलों को धरातल पर उतारने को लेकर हो रही लेटलतीफी का अब खुद मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है. सीएम त्रिवेंद्र का कहना है कि कैबिनेट में लिए जा रहे फैसलों की समीक्षा की जाएगी. यह एक तरह से कैबिनेट में लिए जा रहे फैसलों की मॉनिटरिंग है. जिससे कैबिनेट में लिए गए फैसलों को सही तरीके से धरातल पर उतारा जा सके.

कैबिनेट में लिए गए फैसलों की होगी मॉनिटरिंग.

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं. लेकिन अगर इन पर कार्रवाई नहीं होगी तो सबकी मेहनत व्यर्थ है. जिसे देखते हुए ये निर्णय लिया गया है कि अब से कैबिनेट में लिए जा रहे फैसलों का रिव्यू किया जाएगा.

पढ़ें:पूर्व सैनिकों ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर तानी मुठ्ठी, स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग

इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि ये एक तरह से कैबिनेट में लिए जा रहे फैसलों की मॉनिटरिंग है. कई बार इस तरह की शिकायतें निकल कर आती हैं कि कैबिनेट में फैसला तो लिया गया, लेकिन काम नहीं हुआ. इन शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details