देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शहीदों के बच्चों को बोर्ड की परीक्षाओं में बड़ी राहत दी है. इसके अंतर्गत शहीद के बच्चे अगर एक ही शहर में अपना परीक्षा केंद्र दूसरी जगह पर शिफ्ट करना चाहता हैं तो सीबीएसई से उसे यह सुविधा दी जाएगी. परीक्षा केंद्र एक शहर से दूसरे शहर में बदलने की सहूलियत भी शहीदों के बच्चों को दी जाएगी. इस संबंध में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी किया गया है.
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार शहीद का बच्चा अगर एक ही शहर में अपना परीक्षा केंद्र दूसरी जगह पर शिफ्ट करना चाहता है तो सीबीएसई से उसे यह सुविधा दी जाएगी, यही नहीं अगर बच्चे 10वीं या 12वीं का प्रैक्टिकल नहीं दे पाए तो उन्हें दो अप्रैल तक या अलग से प्रैक्टिकल एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा. इसके साथ ही अगर कोई शहीद का बच्चा किसी भी विषय विशेष में बाद में परीक्षा देना चाहता है तो बोर्ड उसकी बाद में परीक्षा का इंतजाम भी करेगा.