उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड से है गहरा नाता - JP Nadda News

जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से उत्तराखंड भाजपा में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जेपी नड्डा का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा है. नड्डा उत्तराखंड प्रभारी भी रह चुके हैं. उत्तराखंड में 2014 का लोकसभा चुनाव उन्हीं की देखरेख में में लड़ा गया था.

bjp-national-president-jp-naddas-uttarakhand-connection
जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उत्तराखंड भाजपा गदगद

By

Published : Jan 20, 2020, 8:35 PM IST

देहरादून:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा की घोषणा के बाद उत्तराखंड भाजपा में खुशी की लहर है. उत्तराखंड भजापा ने इस मौके को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड से पुराना नाता रहा है, जिससे भविष्य में उत्तराखंड को बड़ा फायदा मिलेगा.

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष से राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जगत प्रकाश नड्डा को लेकर उत्तराखंड भाजपा में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि जेपी नड्डा का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा है. नड्डा उत्तराखंड प्रभारी भी रह चुके हैं. उत्तराखंड में 2014 का लोकसभा चुनाव उन्हीं की देखरेख में में लड़ा गया था. इतना ही नहीं बीते नवंबर महीने में भी जेपी नड्डा यहां पहुंचे थे.

जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उत्तराखंड भाजपा गदगद

पढ़ें-1984 दंगे में सबकुछ गंवाने वाले बुजुर्ग की पथराई आंखे, मुआवजे की आस

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने बताया कि जेपी नड्डा का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के अनुभव से और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की कार्यशैली से संगठन अब और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा.

पढ़ें-25 लाख की लॉटरी का लालच देकर ठग लिए 20 हजार रुपए

भाजपा के तमाम नेता इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं. जिनमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी शामिल हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी नड्डा को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details