देहरादून: आज पूर्व मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेता बदरीनाथ धाम पहुंचे. बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश प्रभारी कांग्रेस देवेंद्र यादव शामिल थे.
इन सभी नेताओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. साथ ही इन नेताओं से प्रदेश की खुशहाली के लिए बदरी विशाल से प्रार्थना भी की. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा आज केंद्र सरकार ने तीन काले कृषि कानूनों को वापस ले लिया. इसके लिए वे भगवान बदरी विशाल के लिए ऋणी हैं, जो केंद्र सरकार को सद्बुद्धि आई. उन्होंने कहा जैसे केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को निरस्त किया है उसी तरह राज्य सरकार भी जल्द ही देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करें. इसके लिए वे भगवान के कामना करते हैं.
कपाट बंद होने से पहले बदरीनाथ धाम पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता. बदरीनाथ पहुंचने पहले कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. बता दें कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती को मातृशक्ति सम्मान समारोह के रूप में मना रही है.
कपाट बंद होने से पहले बदरीनाथ पहुंचे कांग्रेस के बड़े नेता. पढ़ें-क्या आप भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं तो यह खबर पढ़ें ?
कल बंद होंगे कपाट: बता दें 20 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट बंद होंगे. उससे पहले आज कांग्रेस नेताओं ने यहां पहुंचकर पूजा अर्चना कर बदरी विशाल के दर्शन किये. इससे पहले गुरुवार को 1,479 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. अभी तक 185848 तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.
बदरीनाथ धाम पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता.